हिन्दी का शब्द-भण्डार हिंदी भाषा के शब्द भंडार के स्रोतों की संक्षेप में चर्चा कीजिए II हिंदी के शब्द भंडार को विस्तार से समझाइए II hindi bhasha ke shabd bhandar II shabd bhandar in hindi
हिन्दी का शब्द-भण्डार हिंदी भाषा के शब्द भंडार के स्रोतों की संक्षेप में चर्चा कीजिए II हिंदी के शब्द भंडार को विस्तार से समझाइए II hindi bhasha ke shabd bhandar II shabd bhandar in hindi किसी भाषा में जिन शब्दों का प्रयोग होता है, उनके समूह को उस भाषा का शब्द भण्डार या शब्द समूह कहते हैं. हिन्दी भाषा के शब्द भण्डार में चार प्रकार से शब्द है :- 1. तत्सम ‘ तत्सम’ में ‘तत्’ का अर्थ है ‘वह’ अर्थात् ‘ संस्कृत’ और ‘सम’ का अर्थ है ‘समान’. अर्थात ‘ तत्सम’ उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत के समान हो अथवा संस्कृत जैसे हों. उदहारण के लिए हिन्दी में कृष्ण , गृह , कर्म’ हस्त , धर्म आदि शब्द तत्सम हैं. वस्तुतः ये वे शब्द हैं जो संस्कृत भाषा से बिना किसी ध्वनि परिवर्तन के हिन्दी में आ गये हैं. हिन्दी में स्रोत की दृष्टि से ‘ तत्सम’ शब्द चार प्रकार के है : 1. प्राकृतों (पाली, प्राकृत, अपभ्रंश) से होते आने वाले शब्द : अचल, अघ, अचला, काल, कुसुम, जंतु, दण्ड आदि. इस वर्ग के श...